Skip to main content

Outline

सीधे अपने Facebook पेज से विज्ञापन बनाकर अपना बिज़नेस आगे बढ़ाने का तरीका जानें.


Facebook और Instagram पर अपने विज्ञापन लक्ष्य तय करना

Facebook और Instagram पर विज्ञापन देने के बारे में बेसिक जानकारी पाएँ और जानें कि नए कस्टमर्स से जुड़ने में विज्ञापन आपकी मदद कैसे कर सकते हैं. तय करें कि आप विज्ञापनों से क्या हासिल करना चाहते/चाहती हैं.

  • सफलता के लिए खुद को तैयार करने का तरीका

    • आप किसी दोस्त को अपने बिज़नेस के बारे में कैसे बताएँगे?
    • कौन-सी ख़ास बातें आपके बिज़नेस को अलग बनाती हैं?
    • लोगों के रूप में आपके कस्टमर कौन हैं?
    • आपको अपने प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में उन्हें क्या बताना है?
    • आपके विज्ञापन का लक्ष्य क्या है?
  • कंटेंट प्लानिंग के सारांश का उपयोग करने का तरीका

    • आप किसी दोस्त को अपने बिज़नेस के बारे में कैसे बताएँगे?
    • कौन-सी ख़ास बातें आपके बिज़नेस को अलग बनाती हैं?
    • लोगों के रूप में आपके कस्टमर कौन हैं?
    • आपको अपने प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में उन्हें क्या बताना है?
    • आपके विज्ञापन का लक्ष्य क्या है?


अपने Facebook पेज से विज्ञापन बनाना

बहुत ही आकर्षक Facebook विज्ञापन बनाने और नए कस्टमर्स से जुड़ने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें. अपने Facebook पेज से विज्ञापन बनाएँ.

  • अपने Facebook पेज से विज्ञापन बनाने का तरीका

    • स्टेप 1: कोई लक्ष्य चुनें.
    • स्टेप 2: अपना क्रिएटिव जोड़ें.
    • स्टेप 3: अपनी ऑडियंस तय करें.
    • स्टेप 4: अपना बजट और अवधि सेट करें.
    • स्टेप 5: तय करें कि आप अपना विज्ञापन कहाँ दिखाना चाहते/चाहती हैं.
  • अपने Facebook पेज से विज्ञापन देना शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए सुझाव